तीन दिन में 300 अधिवक्ताओं को दिया गया फॉर्म
तीन दिन में 300 अधिवक्ताओं को दिया गया फाॅर्म – नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की सूची में नाम जोड़ने के लिए हो रहा फाॅर्म वितरणजमशेदपुर. जिला बार एसोसिएशन में नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की सूची में नाम जोड़ने को लेकर फाॅर्म देने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हाे गई. […]
तीन दिन में 300 अधिवक्ताओं को दिया गया फाॅर्म – नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की सूची में नाम जोड़ने के लिए हो रहा फाॅर्म वितरणजमशेदपुर. जिला बार एसोसिएशन में नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की सूची में नाम जोड़ने को लेकर फाॅर्म देने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हाे गई. पिछले तीन दिनों में निगरानी समिति द्वारा अधिवक्ताओं को लगभग तीन सौ फाॅर्म वितरित किये गये. निगरानी समिति के सदस्य शशि शेखर ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के निगरानी समिति के द्वारा बार में नियमित रूप से वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की सूची जारी की गई थी. जिसमें कुल नौ सौ अधिवक्ताओं का नाम शामिल किया गया था. जिन अधिवक्ताओं का नाम सूची में नहीं शामिल हो सका था, उन्हें जोड़ने के लिए फार्म वितरण किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बार, इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स के अधिवक्ताओं द्वारा इस सूची का विरोध किया जा रहा है, जिसके क्रम में कई अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी के पास जा कर हंगामा भी किया था.
