32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

यहां के बच्चों में सिविक सेंस अधिक : हेलेन

Advertisement

यहां के बच्चों में सिविक सेंस अधिक : हेलेन (फोटो : मनमोहन.)आरवीएस एकेडमी में ब्रिटिश काउंसिल की टीम का संवाददाता सम्मेलनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरयहां के बच्चों में सिविक सेंस व पॉलिटिकल नॉलेज अधिक है. यहां बच्चों के रिसर्च वर्क व उनकी प्रस्तुति ने हमें प्रभावित किया है. यह बात यूके के काॅन्सेट एकेडमी से आयीं […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

यहां के बच्चों में सिविक सेंस अधिक : हेलेन (फोटो : मनमोहन.)आरवीएस एकेडमी में ब्रिटिश काउंसिल की टीम का संवाददाता सम्मेलनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरयहां के बच्चों में सिविक सेंस व पॉलिटिकल नॉलेज अधिक है. यहां बच्चों के रिसर्च वर्क व उनकी प्रस्तुति ने हमें प्रभावित किया है. यह बात यूके के काॅन्सेट एकेडमी से आयीं हेलेन पोटर व जेनिफर ने बुधवार को कही. वे ब्रिटिश काउंसिल के कनेक्टिंग क्लास रूम प्रोजेक्ट के तहत आरवीएस एकेडमी के चार दिवसीय दौरे पर शहर आयीं हैं. स्कूल में वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. यहां के क्लासरूम व छात्रों में दिखता है उत्साहकाउंसिल की आइएसए को-ऑर्डिनेटर हेलेन पोटर व जेनिफर ने कहा कि यहां के क्लास रूम, शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिलता है. सुबह क्लास रूम में आते ही गंभीरता के साथ पठन-पाठन का कार्य आरंभ हो जाता है. बच्चों व टीचर में अच्छा तालमेल है. यहां के क्लास रूम के साइज में भी अंतर है. यहां एक क्लास रूम में 40 बच्चे होते हैं, तो उनके देश में यह संख्या 30 होती है. यदि बच्चे अधिक कमजोर हों, तो संख्या 15-20 भी हो सकती है.बच्चों ने किया प्रभावितउन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में समझने की क्षमता भी अच्छी है, जिसने उन्हें प्रभावित किया है. यहां बच्चों को उन्होंने नये व अपने तरीके से पढ़ाया, जिसे बच्चों ने एक बार में ही समझ लिया.सीएफइ में शहर का इंडस्ट्रियल बैकग्राउंडपिछले तीन दिनों के दौरान उन्होंने जुबिली पार्क व सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शहर का पूरा इंडस्ट्रियल बैकग्राउंड उन्हें जानने को मिला. वहीं, जुबिली पार्क एक ऐसी जगह है, जो उनके लिए यादगार रहेगा. पार्क में इतने लोग अपने परिजनों के साथ देखने को मिले, लेकिन उनके शहर में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां परिवार के साथ कुछ समय बिताया जा सके. यह इस शहर के लिए एक बड़ी सुविधा है. संवाददाता सम्मेलन में स्कूल के चेयरमैन बिंदा सिंह, शत्रुघ्न सिंह, प्राचार्या वीणा तलवार व उप प्राचार्या मिताली राय चौधरी उपस्थित थीं.————————————भारतीय संसद की गतिविधियों व कला सौंदर्य की झलकइससे पूर्व दौरे के तीसरे दिन बुधवार को हेलेन पोटर व जेनिफर आरवीएस एकेडमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. इस दौरान भारतीय कला व सौंदर्य आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म, छात्रों द्वारा प्रस्तुत भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र, वास्तुकला, रेल व्यवस्था आदि विदशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels