लट्टिी पार्टी में जुटे चंद्रभान समर्थक
लिट्टी पार्टी में जुटे चंद्रभान समर्थक (फोटो दुबे जी की अभी नहीं दिख रही है) संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के अावास पर आयोजित लिट्टी पार्टी में उनके समर्थक कमेटी मेंबर व पदाधिकारियों का जुटान हुआ. मौके पर टेल्को यूनियन में चल रही राजनीति, भविष्य की रणनीति पर चरचा हुई. […]
लिट्टी पार्टी में जुटे चंद्रभान समर्थक (फोटो दुबे जी की अभी नहीं दिख रही है) संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के अावास पर आयोजित लिट्टी पार्टी में उनके समर्थक कमेटी मेंबर व पदाधिकारियों का जुटान हुआ. मौके पर टेल्को यूनियन में चल रही राजनीति, भविष्य की रणनीति पर चरचा हुई. कार्यक्रम का आयोजन कमेटी मेंबरों की अोर से किया गया था. लिट्टी पार्टी में चंद्रभान सिंह, यूनियन पदाधिकारी कैसर खान, पूर्व कोषाध्यक्ष शमशेर खान, सतीश मिश्रा, बीडी झा, एके चौधरी, सोम बहादुर, मनोज बान सिंह, रवि जायसवाल, एसके जायसवाल, संजीव रंजन, कन्हैया, मनोज सिंह, प्रेम कुमार समेत 45 कमेटी मेंबर, 2 पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य शामिल हुए.