केयू के वत्तिीय खर्च की टीम ने किया ऑडिट

केयू के वित्तीय खर्च की टीम ने किया ऑडिट – तसवीर : 16 सीबीएस 7- फाइनेंस विभाग में जांच करती ऑडिट टीम – देर शाम तक फाइलों को खंगालती रही टीम – एक-एक बिल की हो रही गहनता से जांचप्रतिनिधि, चाईबासारांची से आयी ऑडिट टीम ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में वित्तीय निकासी की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:23 PM

केयू के वित्तीय खर्च की टीम ने किया ऑडिट – तसवीर : 16 सीबीएस 7- फाइनेंस विभाग में जांच करती ऑडिट टीम – देर शाम तक फाइलों को खंगालती रही टीम – एक-एक बिल की हो रही गहनता से जांचप्रतिनिधि, चाईबासारांची से आयी ऑडिट टीम ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में वित्तीय निकासी की जांच की. पीजी भवन निर्माण के दौरान की गयी निकासी पर आॅडिट टीम गहनता से जांच कर रही है. टीम ने कर्मचारियों के भुगतान, अनुबंधित कर्मचारियों की देय राशि सहित कॉलेजों की ओर से ली गयी राशि से जुड़े दस्तावेज व बिल को खंगाला. इसमें सभी तरह के खर्च शामिल है. आॅडिट टीम मंगलवार की शाम ही रांची से चाईबासा पहुंची थी. बुधवार सुबह दस बजे से टीम ने कागजात की जांच शुरू की, जो शाम तक जारी थी. हालांकि अभी तक हुई जांच में अनियमितता की बात सामने नहीं आयी है. सभी योजनाओं में निकाली गयी राशि का बिल ऑडिट टीम देख रही है. इसे रूटीन जांच माना जा रहा है. ऑडिट टीम जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी.

Next Article

Exit mobile version