गोलमुरी : गुरुद्वारा के महासचिव से मारपीट

गोलमुरी : गुरुद्वारा के महासचिव से मारपीटगुरुद्वारा की जमीन घेरने का विरोध करने पर किरायेदारों ने दिया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी के टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के सामने जमीन घेरने और अवैध रूप से शौचालय बनाने का विरोध करने पर गुरुद्वारा के महासचिव सोहन सिंह के साथ मारपीट की गयी. गोलमुरी थाना में गुरुद्वारा के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:40 PM

गोलमुरी : गुरुद्वारा के महासचिव से मारपीटगुरुद्वारा की जमीन घेरने का विरोध करने पर किरायेदारों ने दिया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी के टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के सामने जमीन घेरने और अवैध रूप से शौचालय बनाने का विरोध करने पर गुरुद्वारा के महासचिव सोहन सिंह के साथ मारपीट की गयी. गोलमुरी थाना में गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह ने इसकी लिखित जानकारी दी है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुद्वारा के अधीन कुछ किरायेदार रहते हैं. वे मनमुताबिक जमीन घेर रहे हैं. एक किरायेदार जमीन घेरकर शौचालय का निर्माण करा रहा है. इसका बीती रात 10 बजे गुरुद्वारा के महासचिव सोहन सिंह ने विरोध किया तो भाड़ेदार कमलजीत सिंह, सुच्चा सिंह तथा उनके बेटा ने मिलकर मारपीट की. वह जमीन पर गिर गये. शोर मचाने पर अन्य लोग जुटे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस पहुंची. उसने मारपीट करने वाले लोगों पुलिस जीप पर बैठाया लेकिन किरायेदार मारपीट करने वालों को पुलिस जीप को उठा कर ले गये.

Next Article

Exit mobile version