24 घंटे में पारा 5.4 डग्रिी नीचे
24 घंटे में पारा 5.4 डिग्री नीचेकनकनी बढ़ी, अगले दो दिन में शीतलहर की संभावना (फ्लैग)-11.2 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबादल छंटने के बाद तापमान में अचानक भारी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान पारा (तापमान) लुढ़क कर 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 […]
24 घंटे में पारा 5.4 डिग्री नीचेकनकनी बढ़ी, अगले दो दिन में शीतलहर की संभावना (फ्लैग)-11.2 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबादल छंटने के बाद तापमान में अचानक भारी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान पारा (तापमान) लुढ़क कर 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 सेल्सियस कम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम (यानी दिन का तापमान भी) सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 25.1 रहा. इसके साथ ही ठंड के साथ कनकनी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बादल छंटने के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. इससे अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तापमान में अभी 2.0 से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के साथ ही शीतलहर की स्थित बनने की संभावना है. इसके साथ ही दिन में भी धुंध के साथ धूप में नमी रह सकती है. दो दिन बाद बादल-बारिश की संभावनाविभाग की ओर से बताया गया है कि अगले दो दिन तक आसमान साफ रहने व तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के एकबार पुन: प्रभावी होने की उम्मीद है. ऐसे में एक बार फिर बादल छाये रहने के साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट का सिलसिला थमेगा.