जादूगोड़ा के रैपर संतोष का जलवा

जादूगोड़ा के रैपर संतोष का जलवा फ्लैग::: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर है शैतान के नाम से मशहूर फोटो जादू–1– संतोश कुमार बारिक उर्फ भौतान, हिन्दी रैपर।रंजन कुमार गुप्ता @ जादूगोड़ाजादूगोड़ा निवासी संतोष कुमार बारीक रैप की दुनिया में उभरता हुआ सितार है. वह देश के कई शहरों में स्टेज शो कर चुका है और सोशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:13 PM

जादूगोड़ा के रैपर संतोष का जलवा फ्लैग::: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर है शैतान के नाम से मशहूर फोटो जादू–1– संतोश कुमार बारिक उर्फ भौतान, हिन्दी रैपर।रंजन कुमार गुप्ता @ जादूगोड़ाजादूगोड़ा निवासी संतोष कुमार बारीक रैप की दुनिया में उभरता हुआ सितार है. वह देश के कई शहरों में स्टेज शो कर चुका है और सोशल साइट्स पर शैतान के नाम से छाया हुआ है. यूट्यूब पर उसके रैप संगीत के चहाने वालों की संख्या लाख तक पहुंच गयी है. उसके रैप सॉन्ग पसंद किये जा रहे हैं. संतोष ने बूम सीबा नामक रैप लिखा और उसे गाया. यह रैप सॉन्ग समाज की सच्चाई और ईश्वरीय विश्वास पर आधारित है. इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, सुना व पसंद किया. वह अपना रैप सॉन्ग खुद लिखता है, खुद ही म्यूजिक देता है और गाता भी है. दोस्तों के सहयोग से वह अपने गानों की वीडियो तैयार कर सोशल साइट्स पर लॉन्च करता है. उसने बताया कि वह अब तक बेंगलुरु, मुम्बई व दिल्ली आदि महानगरों में लाइव परफॉर्मेंस दे चुका है. संतोष का पहला गाना ‘तेरी यारी’ था, जिसे उसने 2014 में यूट्यूब पर रीलिज किया था. इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला. इसके बाद उसने ‘साली जिन्दगी’ और ‘जमशेदपुर का लौंडा’ आदि रैप सॉन्ग रीलिज किये. www.youtube.com/shaitanmuzac पर उसे गाने सुने और वीडियो देखे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version