मीटिंग से पूर्व पूछे जाने लगे सवाल

मीटिंग से पूर्व पूछे जाने लगे सवालटाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 19 को (फ्लैग) जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 19 को होनी है. इससे पूर्व ही सवाल आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कमेटी मेंबर आरसी झा ने यूनियन के महासचिव को संविधान की धारा 9-इ के तहत लिखित सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 11:36 PM

मीटिंग से पूर्व पूछे जाने लगे सवालटाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 19 को (फ्लैग) जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 19 को होनी है. इससे पूर्व ही सवाल आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कमेटी मेंबर आरसी झा ने यूनियन के महासचिव को संविधान की धारा 9-इ के तहत लिखित सवाल दिया है ताकि कमेटी मीटिंग में उनको सवाल पूछने का अधिकार मिल सके. उन्होंने सवाल पूछा है कि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ की क्या व्यवस्था हो रही है. कर्मचारी पुत्रों की बहाली का इंतजाम करने की भी मांग की है. वहीं, टीएमएच में इलाज के दौरान कर्मचारियों को लगने वाले शुल्क से लेकर एलटीसी व बोनस समझौता के बारे में भी सवाल पूछे हैं. इन सवालों के जवाब कमेटी मीटिंग में मांगे जायेंगे. इसको लेकर कई अन्य लोग भी सवाल जमा करने की तैयारी में हैं. अब तक एक-दो सवाल आये हैं : अध्यक्षअध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि अब तक एक- दो सवाल ही आये हैं. सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा. सबको संतुष्ट करने की कोशिश की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version