बिजली चोेरी : छापेमारी में15 पकड़ाये, 5.46 लाख जुर्माना
बिजली चोेरी : छापेमारी में15 पकड़ाये, 5.46 लाख जुर्मानावरीय संवाददाता,जमशेदपुरबिजली विभाग ने मंगलवार को गैर कंपनी इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ 35 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कई जगहों पर मीटर बंद था, जबकि कुछ जगहों पर मीटर बाइपास करने, हुकिंग व टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया. छापेमारी में बिजली चोरी […]
बिजली चोेरी : छापेमारी में15 पकड़ाये, 5.46 लाख जुर्मानावरीय संवाददाता,जमशेदपुरबिजली विभाग ने मंगलवार को गैर कंपनी इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ 35 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कई जगहों पर मीटर बंद था, जबकि कुछ जगहों पर मीटर बाइपास करने, हुकिंग व टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया. छापेमारी में बिजली चोरी के उपयोग में लिये जा रहे तारों को जब्त भी किया. कुल 15 जगहों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ाया. सभी उपभोक्ता के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा उन पर 5.46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी. उन्होंने उपभोक्ताओं से वैध तरीके से विद्युत कनेक्शन लेने, खपत के मुताबिक विद्युत लोड लेने का अनुरोध किया.