साकची : चोरी की बाइक के साथ तीन धराये (मनमोहन-12)
साकची : चोरी की बाइक के साथ तीन धराये (मनमोहन-12) -पकड़ाये युवकों में दो करीम सिटी का छात्र वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुलिस ने चोरी की पल्सर पर घूमते हुए तीन युवकों को पकड़ा है. उनमें दो करीम सिटी कॉलेज के छात्र हैं तथा एक मानगो जवाहरनगर रोड नंबर आठ का रहने वाला है. पुलिस के […]
साकची : चोरी की बाइक के साथ तीन धराये (मनमोहन-12) -पकड़ाये युवकों में दो करीम सिटी का छात्र वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुलिस ने चोरी की पल्सर पर घूमते हुए तीन युवकों को पकड़ा है. उनमें दो करीम सिटी कॉलेज के छात्र हैं तथा एक मानगो जवाहरनगर रोड नंबर आठ का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक जिस पल्सर पर तीनों घूम रहे थे, वह बीती रात मानगो जवाहरनगर से चोरी हुई थी. तीनों युवकों को मानगो पुलिस को सौंप दिया गया है. मानगो पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. इधर, पुलिस को पूछताछ में करीम सिटी कॉलेज के दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी नहीं की है. उनका दोस्त बाइक लेकर आया और उन्हें कॉलेज छोड़ने की बात कहकर साकची ले आया था. मानगो पुलिस ने अभी तक की जांच में दोनों छात्रों की संलिप्तता नहीं पायी है. वहीं एक अन्य युवक ने पुलिस को बताया है कि उसने बाइक अपने एक दोस्त से घूमने के लिए मांगी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
