विभाग के आदेशानुसार 18 से भवन में मेगा शिविर लगाया जायेगा, जिसमें छह मशीनें लगायी जायेगी. लोग पहचानपत्र व पता के दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ आकर आधार बनवा सकते हैं.
बच्चों के साथ उनके माता या पिता का केंद्र में जाना अनिवार्य है. बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र या टीकाकरण कार्ड की प्रति अौर अभिभावक (माता या पिता) का आधार कार्ड की प्रति लाना होगा. दूसरी अोर, सरकारी स्कूल के बच्चों का आधार नामांकन कई स्कूलों में शुरू कर दिया गया है. प्रिया कुजूर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दो-तीन स्कूलों में किया जा रहा है. चयनित एजेंसी अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों का आधार नामांकन करेगी.