हड़ताली कर्मचारियों ने घेरा विश्वविद्यालय

जमशेदपुर/चाईबासाः झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव-प्रदर्शन किया. उनकी मुख्य मांगों में एक कोल्हान विवि में कर्मचारियों के 136 पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा अनुमोदन है. प्रदर्शन में विवि के 14 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जमशेदपुर/चाईबासाः झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव-प्रदर्शन किया.

उनकी मुख्य मांगों में एक कोल्हान विवि में कर्मचारियों के 136 पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा अनुमोदन है. प्रदर्शन में विवि के 14 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल वीसी डॉ सलिल कुमार रॉय से मिला. कुलपति ने उन्हें सरकार के आदेश के बाद विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. इस संबंध में कुलपति ने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के पदों का ब्यौरा मांगा था. विवि ने पांच मई को सरकार के पास ब्योरा भेज दिया है. कर्मचारियों से 17 मई तक योगदान करने को कहा गया है. वहीं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष दशरथ चौबे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उठाये गये कदम से कर्मचारी संतुष्ट हैं. कुलपति ने सरकार को सूची भेजे जाने की रिपोर्ट दिखाई है. अब ड्यूटी पर लौटने का फैसला महासंघ पर निर्भर है.

Next Article

Exit mobile version