जनजागरण के लिए भक्षिाटन करेगी कुड़मी सेना (डीएस 2)
जनजागरण के लिए भिक्षाटन करेगी कुड़मी सेना (डीएस 2) जमशेदुपुर. कांड्रा बाजार में गुरुवार को कुड़मी सेना की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें 25 दिसंबर को कदमा उलियान से शुरू हो रहे सत्याग्रह मार्च का रूट तय किया गया़ निर्णय गया कि पैदल मार्च करने वाले कार्यकर्ता 5 जगहों पर […]
जनजागरण के लिए भिक्षाटन करेगी कुड़मी सेना (डीएस 2) जमशेदुपुर. कांड्रा बाजार में गुरुवार को कुड़मी सेना की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें 25 दिसंबर को कदमा उलियान से शुरू हो रहे सत्याग्रह मार्च का रूट तय किया गया़ निर्णय गया कि पैदल मार्च करने वाले कार्यकर्ता 5 जगहों पर रात्रि विश्राम करेंगे़ पहला पड़ाव गम्हरिया, दूसरा पड़ाव चौका, तीसरा ईचागढ़, चौथा सिल्ली और पांचवां मोरहाबादी मैदान में होगा़ इसके बाद राजभवन व मुख्यमंत्री आवास जाकर कुड़मी जाति को पुन: अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने का मांगपत्र सौपा जायेगा. इसके लिए संचालन समिति का गठन किया गया़ यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्रों में भिक्षाटन कर लोगों को आंदोलन से जोड़ेगी. बैठक में संजय महतो, सुब्रतो महतो, आकाश महतो, राजेश महतो, माधव महतो, अचिंतो महतो, मन्नु महतो, प्रदीप महतो, विशाल महतो, रामचंद्र महतो व अन्य उपस्थित थे़