आजादनगर : करीम ज्वेलर्स में सेंघमारी, 70 हजार का माल टपाया (मनमोहन)

आजादनगर : करीम ज्वेलर्स में सेंघमारी, 70 हजार का माल टपाया (मनमोहन)फ्लैग ::: दुकान की पिछली दीवार में छेद कर दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 स्थित अलयासीन अपार्टमेंट के नीचे करीम ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने सेंघमारी की. चोर दुकान के पीछे की दीवार में होल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

आजादनगर : करीम ज्वेलर्स में सेंघमारी, 70 हजार का माल टपाया (मनमोहन)फ्लैग ::: दुकान की पिछली दीवार में छेद कर दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 स्थित अलयासीन अपार्टमेंट के नीचे करीम ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने सेंघमारी की. चोर दुकान के पीछे की दीवार में होल कर अंदर घुसे और दुकान में लगी चादर और प्लाइ को काट कर चोरी की. ज्वेलर्स मालिक आजादबस्ती रोड नंबर दो निवासी मो करीम ने चाेरी का मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक दुकान से करीब 70 हजार रुपये के कीमत की 40 पीस चांदी की अंगूठी, चांदी की पॉलिस की हुई पांच पीस चेन, चांदी की चाबी व रिंग चोरी हुई है. मो करीम ने बताया कि वे सिर्फ ज्वेलरी रिपेयरिंग का काम करते हैं. गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे जब उन्होंने दुकान खोली तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि दुकान के बगल में खाली प्लॉट है, जिसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल है. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने सेंघमारी की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version