हर दिन खुलेगा, सील होगा स्ट्रांग रूम
हर दिन खुलेगा, सील होगा स्ट्रांग रूम-19 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणनाजमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए हर दिन वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) खोला जायेगा और मतगणना समाप्त होने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जायेगा. गोलमुरी सह जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक कुमार ने आदेश […]
हर दिन खुलेगा, सील होगा स्ट्रांग रूम-19 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणनाजमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए हर दिन वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) खोला जायेगा और मतगणना समाप्त होने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जायेगा. गोलमुरी सह जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक कुमार ने आदेश जारी कर सभी प्रत्याशियों को पत्र भेजते हुए बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में हर दिन प्रात: 6:30 बजे से प्रत्याशियों की मौजूदगी में वज्रगृह खोला जायेगा और मतगणना खत्म होने के बाद सील कर दिया जायेगा. मतगणना 19 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) में पंचायत समिति पद निर्वाचन क्षेत्र संख्या : मतगणना की तिथि 01 से 17 – 19 दिसंबर 18 से 36 – 20 दिसंबर 37 से 57 – 21 दिसंबर 58 से 71 – 22 दिसंबर