श्याम प्रभु भटली परिवार का नववर्ष महोत्सव 31 को

श्याम प्रभु भटली परिवार का नववर्ष महोत्सव 31 को फ्लैग ::: भटली धाम में आयोजित होगा समारोह, करीब 300 भक्त करेंगे शिरकत संवाददाता, जमशेदपुर श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, टाटानगर 31 दिसंबर को भटली धाम में नववर्ष महोत्सव समारोह मनायेगा. जिसमें मुंबई से आ रहीं सरिता ओझा बाबा भजन गंगा बहायेंगी. साथ ही टाटानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:09 PM

श्याम प्रभु भटली परिवार का नववर्ष महोत्सव 31 को फ्लैग ::: भटली धाम में आयोजित होगा समारोह, करीब 300 भक्त करेंगे शिरकत संवाददाता, जमशेदपुर श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, टाटानगर 31 दिसंबर को भटली धाम में नववर्ष महोत्सव समारोह मनायेगा. जिसमें मुंबई से आ रहीं सरिता ओझा बाबा भजन गंगा बहायेंगी. साथ ही टाटानगर के महाबीर अग्रवाल और चांडिल के कुमार नीरज जालान भी बाबा के चरणों में हाजरी लगायेंगे. भटली धाम जाने के लिए 200 श्याम भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. समारोह में छप्पन भोग, केक का प्रसाद, आतिशबाजी, इत्र की वर्षा, बाबा का भंडारा, आलौकिक श्रृंगार, अद्भुत दरबार और भजनों की अमृत वर्षा आकर्षण का केंद्र होगा. भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, टाटानगर के अध्यक्ष राजेश पसारी ने बताया कि इस वर्ष टाटानगर, चांडिल, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ, सीनी, कोलकाता, राउरकेला, सरायकेला आदि से लगभग 300 श्याम भक्त टाटानगर से संबलेश्वरी एक्सप्रेस द्वारा भटली धाम रवाना होंगे. इच्छुक लोग महेश सिंघानिया, अनिल गोयल, गगन रूस्तगी, मनीष सिंघानिया, अजीत पोदर से सम्पर्क कर टिकट बुक करवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version