19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : दो स्थानों पर वोटर लस्टि में नाम, कार्रवाई की मांग

बागबेड़ा : दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम, कार्रवाई की मांगजमशेदपुर : बागबेड़ा की शकुंतला विरूली ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उत्तरी पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार नीनू देवी का दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम होने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि […]

बागबेड़ा : दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम, कार्रवाई की मांगजमशेदपुर : बागबेड़ा की शकुंतला विरूली ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उत्तरी पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार नीनू देवी का दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम होने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि किसी भी वोटर का एक स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिये, लेकिन ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 अनुभाग समूह बागबेड़ा अंश(1168) गाढ़ाबासा रेलवे कॉलोनी रोड पश्चिम पूर्वी भाग में नीनू देवी के नाम से भाग संख्या 11/73, क्रम संख्या 303 में दर्ज है, जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4, जमशेदपुर सह गोलमुरी प्रखंड उत्तरी पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के भाग संख्या 4/80, क्रम संख्या 46/ 210/904 में नीनू देवी का नाम दर्ज है. नीनू देवी उत्तरी पूर्वी बागबेड़ा पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार है. पिछला चुनाव उन्होंने गाढ़ाबासा रेलवे कॉलोनी पूर्वी भाग से लड़ा था. शकुंतला विरूली ने नीनू देवी, मुखिया का नामांकन लेने वाले निर्वाची पदाधिकारी अंचलाधिकारी, बीडीअो अौर प्रगणक पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें