विदेशी मेहमानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम

विदेशी मेहमानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम (फोटो : 17 आरवीएस, आरवीएस-1, 2 व 3)आरवीएस एकेडमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरब्रिटिश काउंसिल के कनेक्टिंग क्लास रूम प्रोग्राम के तहत आरवीएस एकेडमी के दौरे पर आयीं सदस्यों के सम्मान में स्कूल में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड फेस्ट का आयोजन किया गया. स्कूल के दौरे पर इंगलैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:58 PM

विदेशी मेहमानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम (फोटो : 17 आरवीएस, आरवीएस-1, 2 व 3)आरवीएस एकेडमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरब्रिटिश काउंसिल के कनेक्टिंग क्लास रूम प्रोग्राम के तहत आरवीएस एकेडमी के दौरे पर आयीं सदस्यों के सम्मान में स्कूल में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड फेस्ट का आयोजन किया गया. स्कूल के दौरे पर इंगलैंड के डरहम स्थित काॅन्सेट एकेडमी से आयीं काउंसिल की सदस्य हेलेन पोटर व जेनिफर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. प्राचार्या वीणा तलवार ने स्वागत भाषण करते हुए स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया. नर्सरी व पहली कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण व वन्य जीवों पर आधारित फैंसी ड्रेस कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इसके बाद सीनियर छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, शॉल ओढ़ाकर व पेंटिंग भेंट कर विदेशी मेहमानों को सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने फूड फेस्टिवल में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा. कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन बिंदा सिंह, शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, उप प्राचार्या मिताली राय चौधरी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version