अध्यात्म व कर्मयोग से राममय हो सकता है समाज (फोटो : उमा.)
अध्यात्म व कर्मयोग से राममय हो सकता है समाज (फोटो : उमा.)फ्लैग::: बारीडीह शिव मंदिर में अखंड मानस पाठ राम विवाह संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हवन व भजनों के साथ अखंड मानस पाठक राम विवाह समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालकों ने कहा कि अध्यात्म […]
अध्यात्म व कर्मयोग से राममय हो सकता है समाज (फोटो : उमा.)फ्लैग::: बारीडीह शिव मंदिर में अखंड मानस पाठ राम विवाह संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हवन व भजनों के साथ अखंड मानस पाठक राम विवाह समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालकों ने कहा कि अध्यात्म व कर्मयोग को जोड़ कर समाज को राममय बनाया जा सकता है. यह आयोजन मातृशक्ति मंडली शिव मंदिर के सान्निध्य में संपन्न हुआ. इस अवसर पर समाजसेवी इंद्रदेव प्रसाद, पं दीपू पाठक व साथी, शकुंतला प्रसाद, उषा देवी, बृज किशोर, अवध बिहारी लाल, रविंद्र तिवारी, रवि शुक्ल, राजेश, रमेश, तारकेश्वर, सुशील, कंचन, सुजाता, रितु, शिवशंकर, सिद्धनाथ सिंह समेत श्रद्धालु उपस्थित थे.