कल से मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेज

कल से मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेजचार दिनों में 28.57 लाख वोट की गिनती करेंगे 12 सौ कर्मचारीतय करेंगे 5957 प्रत्याशियों का भविष्यवरीय संवाददाता: जमशेदपुर22 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चार चरण में पूर्वी सिंहभूम जिले के 2748 मतदान केंद्रों में हुए मतदान के परिणाम का समय नजदीक आ गया है. 19 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 11:09 PM

कल से मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेजचार दिनों में 28.57 लाख वोट की गिनती करेंगे 12 सौ कर्मचारीतय करेंगे 5957 प्रत्याशियों का भविष्यवरीय संवाददाता: जमशेदपुर22 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चार चरण में पूर्वी सिंहभूम जिले के 2748 मतदान केंद्रों में हुए मतदान के परिणाम का समय नजदीक आ गया है. 19 दिसंबर से मतगणना शुरू होगी . जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी है. जिले के चार स्थानों को- अॉपरेटिव कॉलेज, परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति, घाटशिला स्थित जेसी बोस हाई स्कूल, घाटशिला कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं जहां 26 कक्ष में मतगणना होगी. सबसे ज्यादा मतदान केंद्र(711) होने के कारण सबसे ज्यादा दिन (चार दिनों तक) जमशेदपुर प्रखंड की मतगणना होगी. मतगणना कार्य में रिजर्व समेत 12 सौ काउंटिंग सुपरवाइजर, सहायक, सीलिंग टीम में 350 कर्मचारी, बैलेट बॉक्स लाने-ले जाने के लिए 2 सौ कर्मचारी व मजदूर, आरअो-एआरअो टेबुल पर चार सौ कर्मचारी, सफाई कर्मचारी लगाये गये हैं. साथ ही चारों मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स व दंडाधिकारी भी लगाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए सभी प्रखंड का शिड्यूल तय किया गया है अौर एक राउंड में एक पंचायत की गिनती पूरी हो जायेगी. गिनती सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी.12 सौ कर्मचारी 4 दिनों तक कुल 28, 57,352 वोटों (चार पदों के लिए कुल मतदान 714338) की गिनती करेंगे जिसमें 5957 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा.——————-11 प्रखंड की स्थिति एक नजर मेंकुल बूथ-2748वार्ड मेंबर के प्रत्याशी- 3271मुखिया के प्रत्याशी-1346पंचायत समिति के प्रत्याशी-1080जिला परिषद के प्रत्याशी-260पड़े वोट-714338सभी पदों के कुल प्रत्याशी-5957———————मुसाबनीकुल बूथ-210वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-275मुखिया के प्रत्याशी-144पंचायत समिति के प्रत्याशी-107जिला परिषद के प्रत्याशी- 20कुल पड़े वोट-50623मतगणना स्थल-जेसी बोस हाई स्कूलटेबुल- 27राउंड-10—————–डुमरियाकुल बूथ-124वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-168मुखिया के प्रत्याशी-74पंचायत समिति के प्रत्याशी-46जिला परिषद के प्रत्याशी- 16कुल वोट पड़े-31263मतगणना स्थल-जेसी बोस हाई स्कूलटेबुल-27राउंड-5—————–गुड़ाबांधाकुल बूथ-86वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-98मुखिया के प्रत्याशी-46पंचायत समिति के प्रत्याशी-31जिला परिषद के प्रत्याशी- 4कुल पड़े वोट-22861मतगणना स्थल-जेसी बोस हाई स्कूलटेबुल-25राउंड-4———चाकुलियाकुल बूथ-218वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-324मुखिया के प्रत्याशी-105पंचायत समिति के प्रत्याशी-82जिला परिषद के प्रत्याशी- 13कुल पड़े वोट-62763मतगणना स्थल- घाटशिला कॉलेजटेबुल- 25राउंड- 10—————–बहरागोड़ाकुल बूथ-306वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-397मुखिया के प्रत्याशी-104पंचायत समिति के प्रत्याशी-88जिला परिषद के प्रत्याशी- 12कुल पड़े वोट-85309मतगणना स्थल-घाटशिला कॉलेटेबुल- 28राउंड- 13——————–धालभूमगढ़कुल बूथ-124वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-204मुखिया के प्रत्याशी-80पंचायत समिति के प्रत्याशी-59जिला परिषद के प्रत्याशी- 10कुल पड़े वोट-34515मतगणना स्थल-घाटशिला कॉलेजटेबुल- 25राउंड- 6—————–बोड़ामकुल बूथ-139वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-220मुखिया के प्रत्याशी-73पंचायत समिति के प्रत्याशी-54जिला परिषद के प्रत्याशी- 22कुल पड़े वोट-39139मतगणना स्थल- को अॉपरेटिव कॉलेजटेबुल- 26राउंड- 6———————पटमदाकुल बूथ-167वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-230मुखिया के प्रत्याशी-69पंचायत समिति के प्रत्याशी-58जिला परिषद के प्रत्याशी- 9कुल पड़े वोट-49102मतगणना स्थल- को अॉपरेटिव कॉलेजटेबुल- 25राउंड- 8———————-घाटशिलाकुल बूथ-262वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-223मुखिया के प्रत्याशी-122पंचायत समिति के प्रत्याशी-90जिला परिषद के प्रत्याशी- 17कुल पड़े वोट-69610मतगणना स्थल- जेसी बोस हाई स्कूलटेबुल- 32राउंड- 12———————जमशेदपुरकुल बूथ-711वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-710मुखिया के प्रत्याशी-303पंचायत समिति के प्रत्याशी-328जिला परिषद के प्रत्याशी- 98कुल पड़े वोट-159943मतगणना स्थल- परसुडीह बाजार समितिटेबुल- 67राउंड- 14——————पोटकाकुल बूथ-401वार्ड मेंबर के प्रत्याशी-422मुखिया के प्रत्याशी-226पंचायत समिति के प्रत्याशी-137जिला परिषद के प्रत्याशी- 39कुल पड़े वोट-109210मतगणना स्थल- को अॉपरेटिव कॉलेजटेबुल- 56राउंड- 9

Next Article

Exit mobile version