मतगणना के दौरान सामने का स्कूल बंद रहेगा, फोटो हैरी
मतगणना के दौरान सामने का स्कूल बंद रहेगा, फोटो हैरीफ्लैग ::: डीसी ने किया बाजार समिति का निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बाजार समिति के […]
मतगणना के दौरान सामने का स्कूल बंद रहेगा, फोटो हैरीफ्लैग ::: डीसी ने किया बाजार समिति का निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बाजार समिति के सामने सड़क पार स्थित स्कूल (श्यामा प्रसाद स्कूल) को मतगणना की अवधि के दौरान बंद रखने का निर्देश दिया. ऐसे में चार दिनों तक स्कूल बंद रहेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने भी बाजार समिति का दौरा किया. ————————मतगणनाकर्मियों को लाने के लिए जिला-प्रखंड मुख्यालय में रहेंगी बसेंजमशेदपुर. घाटशिला के जेसी बोस हाइस्कूल एवं घाटशिला कॉलेज स्थित मतगणना कक्ष में मतगणनाकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए जिला अौर प्रखंड मुख्यालय में बसों की व्यवस्था रहेगी. जिला समाहरणालय परिसर में घाटशिला जाने के लिए तीन बसें, बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में 2, चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय में 2 एवं डुमरिया प्रखंड मुख्यालय में 1 बस मौजूद रहेंगी. सभी बसें सुबह 5 बजे घाटशिला मतगणना केंद्र के लिए रवाना होंगी. इन बसों को शुक्रवार शाम संबंधित प्रखंड मुख्यालय में भेज दिया गया है. इसके अलावा घाटशिला स्टेशन पर दो बसे मौजूद रहेंगी. ————————–सुबह 6 बजे रिपोर्ट करेंगे मतगणना कर्मीसभी मतगणना कर्मियों को शनिवार सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. नियुक्ति पत्र देने के बाद उन्हें 7 बजे कक्ष में प्रवेश कराया जायेगा. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी.—————डीसी ने लिया सामग्री कोषांग का जायजाजमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने गुरुवार शाम सेल्स टैक्स परिसर स्थित सामग्री कोषांग का जायजा लिया. कोषांग में शनिवार से शुरू होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर कागजात-फाइल तैयार किये जा रहे हैं. ——————को अॉपरेटिव कॉलेज की रहेगी कड़ी सुरक्षाको अॉपरेटिव कॉलेज में बोड़ाम, पटमदा अौर पोटका की मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा एवं डीएसपी (सीसीआर) जसिंता केरकेट्टा ने कॉलेज परिसर का दौरा किया. को अॉपरेटिव कॉलेज में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक दस दंडाधिकारी अौर विभिन्न स्थानों पर फोर्स तैनात की जायेगी.