एनटीटीएफ के सर्टिफिकेट को बाहर में मान्यता नहीं मिलना परेशानी

एनटीटीएफ के सर्टिफिकेट को बाहर में मान्यता नहीं मिलना परेशानी – इएमएस विभाग का पहली वार्षिक जेडीसी में कई मसलों पर हुई बातचीतजमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के सर्टिफिकेट को टाटा स्टील मान्यता देती है, लेकिन देश की अन्य कंपनियां इसे मान्यता नहीं देती है. यह परेशानी का कारण बनता जा रहा है. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 11:25 PM

एनटीटीएफ के सर्टिफिकेट को बाहर में मान्यता नहीं मिलना परेशानी – इएमएस विभाग का पहली वार्षिक जेडीसी में कई मसलों पर हुई बातचीतजमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के सर्टिफिकेट को टाटा स्टील मान्यता देती है, लेकिन देश की अन्य कंपनियां इसे मान्यता नहीं देती है. यह परेशानी का कारण बनता जा रहा है. उक्त बातें टाटा स्टील के इक्वीपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज (इएमएस) की वार्षिक जेडीसी में कही गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीपी (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद थे. इस दौरान कॉलर संचालन रोकने की मांग की गयी. हालांकि मैनेजमेंट ने इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही. फ्यूल मैनेजमेंट विभाग के पास स्थित फर्स्ट एड सेंटर को स्थानांतरित करने की मांग की गयी. इसके अलावा ग्रेच्युटी का भुगतान एक साथ नहीं करने की मांग की गयी. इससे आयकर का नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ता है. इसे दो हिस्से में देने की मांग की गयी. मैनेजमेंट ने कहा कि 2003 के पहले यही व्यवस्था थी. कर्मचारियों की मांग पर नियम में बदलाव किया गया. आयकर अधिनियम के तहत इसे अलग-अलग किश्त में भुगतान करना संभव नहीं लगता है. इएमएस की जेडीसी में शून्यकाल या ओपेन सेशन नही हो पाया. इस कारण लोग ज्यादा सवाल नहीं पूछ पाये. पहले से सवाल देने वाले को ही जवाब दिया गया. इस दौरान यूनियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version