टाटा स्टील की सुकन्दिा माइंस को सीआइआइ अवार्ड
टाटा स्टील की सुकिन्दा माइंस को सीआइआइ अवार्ड फ्लैग ::: कार्यक्षेत्र के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किया गया पुरस्कृतजमशेदपुर. टाटा स्टील की ओड़िशा के जाजपुर जिले में अवस्थित खदान सुकिन्दा क्रोमाइट माइंस को नयी दिल्ली में आयोजित दो अलग-अलग समारोह में कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित सीआइआइ आइटीसी सस्टेनेबिलिटी […]
टाटा स्टील की सुकिन्दा माइंस को सीआइआइ अवार्ड फ्लैग ::: कार्यक्षेत्र के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किया गया पुरस्कृतजमशेदपुर. टाटा स्टील की ओड़िशा के जाजपुर जिले में अवस्थित खदान सुकिन्दा क्रोमाइट माइंस को नयी दिल्ली में आयोजित दो अलग-अलग समारोह में कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित सीआइआइ आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2015 एवं इनोवेशन के लिए सीआइआइ इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड 2015 देकर सम्मानित किया गया है. टाटा स्टील की सुकिन्दा क्रोमाइट माइंस को यह पुरस्कार अपने कार्यक्षेत्र के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया. सीओबी प्लांट के मेंटेनेंस मैनेजर मोहित राय ने नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रो अनिल गुप्ता के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया. विदित हो कि सीआइअाइ इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड्स का उद्देश्य है भारतीय उद्योगों में नये प्रयोगों एवं इनोवेशन को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष, इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए पूरे भारत से 180 कंपनियों ने आवेदन किया था.