टेल्को वर्कर्स यूनियन : अध्यक्ष- महामंत्री आमने सामने – प्रवीण की बरखास्तगी मुद्दे पर यूनियन दो फाड़- महामंत्री ने कहा प्रवीण बरखास्त, अध्यक्ष ने कहा महामंत्री को अधिकार ही नहीं संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स की एक महिला कर्मचारी की ओर से टेल्को यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर लगाये गये गंभीर आरोप मामले में यूनियन दो फाड़ हो गयी है. यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार का कहना है कि प्रवीण कुमार को बरखास्त कर दिया गया है, जबकि अध्यक्ष अमलेश कुमार का कहना है कि प्रवीण कुमार को बरखास्त करने की खबर गलत है. इस मामले में कमेटी मेंबर बंट गये हैं. प्रवीण जांच तक के लिए बरखास्त : प्रकाशयूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा है कि जांच चलने तक प्रवीण कुमार को बरखास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, कमेटी मेंबर व यूनियन पदाधिकारियों को महिलाअों की इज्जत करनी चाहिए. उनका सम्मान नहीं करने वालों के खिलाफ यूनियन सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यूनियन व कंपनी की प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रवीण को बरखास्त किया गया है. जांच होने तक कार्रवाई नहीं : अमलेशवहीं दूसरी ओर टेल्को यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा है कि कमेटी मीटिंग में यह मुद्दा मौखिक रूप से उठाया गया, जिसमें 95 प्रतिशत सदस्यों ने इसका विरोध किया. इस मामले में लिखित आवेदन देते हुए प्रवीण के खिलाफ जांच होने तक कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि कमेटी मेंबरों की राय को देखते हुए प्रवीण के खिलाफ जांच होने तक कार्रवाई नहीं होगी. महामंत्री द्वारा प्रवीण को बरखास्त किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि महामंत्री के पास ऐसा अधिकार नहीं है. यह अधिकार सिर्फ आमसभा को है. हर्षवर्धन ने लाया था प्रस्ताव : प्रकाश विश्वकर्मायूनियन के कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि कमेटी मीटिंग में हर्षवर्धन सिंह ने प्रवीण को बरखास्त करने का प्रस्ताव दिया, जिसे महामंत्री प्रकाश कुमार ने समर्थन दिया. हालांकि 40 में से 30 कमेटी मेंबरों ने इसका विरोध किया. पत्र लीक करने वाले की हो रही जांच टाटा मोेटर्स प्रबंधन मामले की उच्चस्तरीय जांच कर रही है. महिला कर्मचारी की ओर से प्लांट हेड को लिखा गया पत्र मीडिया में कैसे अौर कहां से लीक हुआ. हालांकि प्रबंधन की अोर से कहा जा रहा है कि ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इस पर भी सवाल उठाया जा रहा है कि अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो प्लांट हेड के नाम पर पत्र लिखकर कैसे सार्वजनिक किया गया. दूसरी अोर कंपनी की स्पेशल कमेटी द्वारा मामले की जांच शुरू किये जाने की सूचना है. प्रवीण को बरखास्त करें : महेश तिवारीटाटा मोटर्स के कर्मचारी (अस्थायी कर्मचारियों के पूर्व नेता) महेश तिवारी ने कहा है कि प्रवीण कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए अगर नहीं तो यूनियन के महामंत्री को चाहिए कि वे उसे बरखास्त करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन : अध्यक्ष- महामंत्री आमने सामने
टेल्को वर्कर्स यूनियन : अध्यक्ष- महामंत्री आमने सामने – प्रवीण की बरखास्तगी मुद्दे पर यूनियन दो फाड़- महामंत्री ने कहा प्रवीण बरखास्त, अध्यक्ष ने कहा महामंत्री को अधिकार ही नहीं संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स की एक महिला कर्मचारी की ओर से टेल्को यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर लगाये गये गंभीर आरोप मामले में यूनियन दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement