गोलमुरी : लूटकांड में दो हिरासत में

गोलमुरी : लूटकांड में दो हिरासत में जमशेदपुर. गोलमुरी गाढ़ाबासा में प्लाइबोर्ड व्यापारी सुनील कुमार काबरा से एक्टिवा लूट के मामले में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गुरुवार रात साढ़े दस बजे टेल्को रिवर व्यू कॉलोनी से दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से टेल्को थाना में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने पूछताछ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:05 AM

गोलमुरी : लूटकांड में दो हिरासत में जमशेदपुर. गोलमुरी गाढ़ाबासा में प्लाइबोर्ड व्यापारी सुनील कुमार काबरा से एक्टिवा लूट के मामले में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गुरुवार रात साढ़े दस बजे टेल्को रिवर व्यू कॉलोनी से दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से टेल्को थाना में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने पूछताछ की. पुलिस को लूटकांड़ के बारे में कुछ हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने दोनों के एक अन्य हिरासत में लिये गये युवक के निशानदेही पर पकड़ा है. मालूम हो कि 14 दिसंबर की रात को गाढ़ाबासा के हथियार से लैश दो युवकों ने सुनील कुमार से एक्टिवा लूट ली थी.