विपक्षी दलों को मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने किया एकजुट, सीएम के खिलाफ निकला रथ
जमशेदपुर. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बस्तियों में रथ निकाली गयी है. मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने सारे लोगों को एकजुट किया है और बारीडीह मुख्य चौक से जन जागरुकता अभियान रथ की शुरुआत की. इसका उद्देश्य 86 बस्तियों निवासियों के बीच मालिकाना हक और सबलीज के विरोध में लोगों को जागरूक करना […]
जमशेदपुर. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बस्तियों में रथ निकाली गयी है. मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने सारे लोगों को एकजुट किया है और बारीडीह मुख्य चौक से जन जागरुकता अभियान रथ की शुरुआत की. इसका उद्देश्य 86 बस्तियों निवासियों के बीच मालिकाना हक और सबलीज के विरोध में लोगों को जागरूक करना है.
यह रथ 86 बस्तियों के विभिन्न बस्तियों में नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण, और जागरुकता फैलाने का काम करेगा. गुरुवार को पहली सभा बारीडीह चौक और बिरसानगर स्थित सुअर मैदान में संपन्न हुई. इसमें संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष अजीत सिंह, झारखंड समान अधिकार मंच के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा, बिरसा सेवा दल के देवाशीष नायक, अभय एक्का, रंजी सिंह, झामुमो से प्रमोद लाल, आम अदमी पार्टी से शंबू जी, संजय सिन्हा, कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे, पुनित श्रीवास्तव, जीतेंद्र प्रसाद, लड्डू पांडेय, लालबाबू सिंह, मंटू सिंह, उदय यादव, लल्लू दुबे, अानंदी उरांव, विमल लोहार, आरडी राय, दारा सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, शंकर ठाकुर, प्रभाकर, छोटू लोहार शामिल थे.