जुस्को में घोटाला, अधिकारी बरखास्त
जमशेदपुर: जुस्को में बड़े पैमाने पर घोटाले की बात सामने आयी है. इसे लेकर कंपनी ने बिलिंग सेक्शन के एक अधिकारी को बरखास्त कर दिया है. बताया जाता है कि कई अन्य अधिकारी संदेह के घेरे में हैं. इनके खिलाफ टाटा स्टील की आंतरिक निगरानी कमेटी जांच कर रही है. इनमें से कई के खिलाफ […]
जमशेदपुर: जुस्को में बड़े पैमाने पर घोटाले की बात सामने आयी है. इसे लेकर कंपनी ने बिलिंग सेक्शन के एक अधिकारी को बरखास्त कर दिया है. बताया जाता है कि कई अन्य अधिकारी संदेह के घेरे में हैं. इनके खिलाफ टाटा स्टील की आंतरिक निगरानी कमेटी जांच कर रही है. इनमें से कई के खिलाफ बरखास्तगी, सस्पेंशन व तबादला जैसी कार्रवाई हो सकती है.
बताया जाता है कि घोटाले में कई उच्चाधिकारियों के नाम शामिल हैं. जांच के दायरे में आने वाले अधिकारियों को तत्काल शंटिंग में डाला गया है. उनसे कम काम लिया जा रहा है.
इस बारे में अाधिकारिक बयान लेने के लिए जुस्को प्रवक्ता राजेश राजन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने दूरभाष पर कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई बिलिंग व आयोजनों में गड़बड़ी की गयी है. ठेका पट्टा देने में पैसे के लेन-देन की बात सामने आयी है. हालांकि, इस बारे में अाधिकारिक तौर पर जानकारी देने से सभी बच रहे हैं.