शहीद नर्मिल महतो की जयंती 25 को
शहीद निर्मल महताे की जयंती 25 काे जमशेदपुर. झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह 25 दिसंबर काे मनाया जायेगा. शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति के राजीव कुमार महताे काबलू ने बताया कि उलियान स्थित शहीद स्मारक आैर मूर्ति स्थल की सफाई शुरू कर दी गयी है. इस मौके पर […]
शहीद निर्मल महताे की जयंती 25 काे जमशेदपुर. झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह 25 दिसंबर काे मनाया जायेगा. शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति के राजीव कुमार महताे काबलू ने बताया कि उलियान स्थित शहीद स्मारक आैर मूर्ति स्थल की सफाई शुरू कर दी गयी है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जयंती समाराेह में पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन समेत केंद्रीय व जिला के नेतागण शामिल होंगे. उन्हाेंने बताया कि आठ अगस्त काे निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया जाता है.