137 मरीजों की हुई नि:शुल्क शूगर जांच (हैरी 5)
137 मरीजों की हुई नि:शुल्क शूगर जांच (हैरी 5)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित भदानी ट्रेड सेंटर आर रोड राम मंदिर के सामने स्थित सन हेल्थ केयर अपोलो इंफोरमेशन कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया. जिसमें 137 मरीजों के शूगर की जांच की गयी. साथ ही उन्हें दवा देकर बीमारी के प्रति […]
137 मरीजों की हुई नि:शुल्क शूगर जांच (हैरी 5)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित भदानी ट्रेड सेंटर आर रोड राम मंदिर के सामने स्थित सन हेल्थ केयर अपोलो इंफोरमेशन कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया. जिसमें 137 मरीजों के शूगर की जांच की गयी. साथ ही उन्हें दवा देकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान हीरालाल मुर्मू, डॉ राज किशोर कुमार, डॉ चंदन भारती, पारस सिंह कसेरा, विकास कुमार, संजीव पाठक, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.