शहर में नहीं दिखी ह्यबाजीराव मस्तानीह्ण

शहर में नहीं दिखी ‘बाजीराव मस्तानी’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘बाजीराव मस्तानी’ के दर्शकों को शहर में निराशा हाथ लगी. शुक्रवार को देश भर में फिल्म ‘दिलवाले’ व ‘बाजीराव मस्तानी’ रिलीज हुई. लेकिन, शहर में ‘बाजीराव मस्तानी’ के दर्शक टिकट बुकिंग के बावजूद फिल्म नहीं देख पाये. शहर के आइलेक्स सिनेमा हॉल के मैनेजर दिनेश बताते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:09 PM

शहर में नहीं दिखी ‘बाजीराव मस्तानी’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘बाजीराव मस्तानी’ के दर्शकों को शहर में निराशा हाथ लगी. शुक्रवार को देश भर में फिल्म ‘दिलवाले’ व ‘बाजीराव मस्तानी’ रिलीज हुई. लेकिन, शहर में ‘बाजीराव मस्तानी’ के दर्शक टिकट बुकिंग के बावजूद फिल्म नहीं देख पाये. शहर के आइलेक्स सिनेमा हॉल के मैनेजर दिनेश बताते हैं कि कई लोग फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ देखने आये थे. लेकिन, यहां फिल्म नहीं दिखायी जा गयी. उन्होंने बताया कि ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म का लाइसेंस नहीं मिल पाया है. पायल सिनेमा हॉल में भी ‘बाजीराव मस्तानी’ नहीं दिखायी गयी. करा रखी थी एडवांस बुकिंग : ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह की हेयर और मूछ स्टाइल काफी फेमस हो चुकी गयी है. फिल्म की ट्रेलर ने दर्शकों को खूब लुभाया. इसे लेकर दर्शकों ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी थी. लेकिन, शहर में फिल्म नहीं दिखाये जाने से उन्हें मायूसी हाथ लगी. कलाकारों का है शहर से कनेक्शन : फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने शहर से ही हैं. इसमें शहर के उभरते कलाकार अजीत व उज्ज्वल ने भी किरदार निभाया है. अजीत का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य व मित्र साथ में इस फिल्म को देखना चाहते थे. लेकिन, निराशा हाथ लगी.

Next Article

Exit mobile version