मानगो : 19 लाख की धोखाधड़ी, हत्या कराने की धमकी
मानगो : 19 लाख की धोखाधड़ी, हत्या कराने की धमकी- मानगो थाने में संजय और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज – व्यापार में अच्छी कमाई का लालच देकर ली राशि वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के वास्तु विहार निवासी सोनाली चौधरी से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद पति व बेटे की हत्या कराने की धमकी […]
मानगो : 19 लाख की धोखाधड़ी, हत्या कराने की धमकी- मानगो थाने में संजय और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज – व्यापार में अच्छी कमाई का लालच देकर ली राशि वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के वास्तु विहार निवासी सोनाली चौधरी से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद पति व बेटे की हत्या कराने की धमकी दी गयी. सोनाली के बयान पर मानगो थाना में संजय कुमार कावंटिया और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक सोनाली की सास की साकची में पुस्तैनी दुकान थी. इसे आर्थिक तंगी के कारण बेच दिया गया. संजय कुमार ने सोनाली चौधरी के पति सोमनाथ चौधरी को 19 लाख रुपये एक व्यापार में लगाने पर अच्छी रकम कमाने का लालच दिया. कमाई नहीं होने पर संजय कुमार ने अपना एक फ्लैट देने का एग्रीमेंट किया. एग्रीमेंट 29 जून 09 को सोमनाथ, सोमनाथ की मां विनौती चौधरी, संजय कुमार कावंटिया, संजय के मित्र मदन साहू के समक्ष हुआ. एग्रीमेंट के बाद उसने 19 लाख रुपये ले लिये. व्यापार के बारे में सोमनाथ चौधरी को कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने रुपये की मांग की. 28 जून 14 को संजय कुमार मानगो स्थित सोनाली के घर गये और रुपये लौटाने की बात कहते हुए एग्रीमेंट पेपर छीनकर ले गये. जाने के क्रम में जेल में बंद हरिओम के नाम पर धमकाते हुए कहा कि किसी को यह बात बताने पर उसके बेटा व पति की हत्या करवा देगा.