चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तारजमशेदपुर. सीतारामडेरा पुलिस ने चोरी गये मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को बाराद्वारी देवनगर के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वालों में मोनू कुमार भगत उर्फ भतीजा व दीपू लाल शामिल है. दोनों के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में एएसआइ जयकांत मरांडी के बयान पर मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:42 PM

चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तारजमशेदपुर. सीतारामडेरा पुलिस ने चोरी गये मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को बाराद्वारी देवनगर के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वालों में मोनू कुमार भगत उर्फ भतीजा व दीपू लाल शामिल है. दोनों के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में एएसआइ जयकांत मरांडी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. सिदगोड़ा : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जजमशेदपुर. कोर्ट के आदेश पर सिदगोड़ा थाना में सुशील कुमार गुप्ता के बयान पर एसके देव रोड पांचवी लाइन पार्टी पुकुट कोलकाता स्थित गुलमोहर डीलर प्रा लि तथा जुगसलाई कुंवर सिंह चौक शिवदानी कॉम्प्लेक्स निवासी देवेंद्र गुप्ता, जया गुप्ता के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने और जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.