ह्यसपनों के खान हुए नाकामह्ण का मुहुर्त
‘सपनों के खान हुए नाकाम’ का मुहुर्त फोटो-डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशॉर्ट व हास्य फिल्म ‘सपनों के खान हुए नाकाम’ का मुहूर्त शुक्रवार को हुआ. रचना कम्यूनिकेशन के बैनर तले फिल्म बनायी जा रही है़ इसमें मो शमीम, राहुल सिंह तोमर, अमित, चंदन, सूरज, विश्वाजित, राजकुमार, श्वेता आभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म एक जनवरी […]
‘सपनों के खान हुए नाकाम’ का मुहुर्त फोटो-डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशॉर्ट व हास्य फिल्म ‘सपनों के खान हुए नाकाम’ का मुहूर्त शुक्रवार को हुआ. रचना कम्यूनिकेशन के बैनर तले फिल्म बनायी जा रही है़ इसमें मो शमीम, राहुल सिंह तोमर, अमित, चंदन, सूरज, विश्वाजित, राजकुमार, श्वेता आभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म एक जनवरी से यूट्यूब पर रचना कम्यूनिकेशन के चैनल पर देखी जा सकेगी. इस हास्य फिल्म का निर्देशन सौरभ सुमन झा व शैलु महतो ने किया है.