टाटा ब्लूस्कोप में 105 यूनिट रक्त संग्रहित (फोटो है टाटा ब्लूस्कोप)
टाटा ब्लूस्कोप में 105 यूनिट रक्त संग्रहित (फोटो है टाटा ब्लूस्कोप) संवाददाताजमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप श्रमायुक्त एसएस पाठक शामिल हुए. इस अवसर पर कंपनी के चीफ अॉपरेशन डॉ आशीष भादुरी, वरीय प्रबंधक (एचआर) अभिषेक […]
टाटा ब्लूस्कोप में 105 यूनिट रक्त संग्रहित (फोटो है टाटा ब्लूस्कोप) संवाददाताजमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप श्रमायुक्त एसएस पाठक शामिल हुए. इस अवसर पर कंपनी के चीफ अॉपरेशन डॉ आशीष भादुरी, वरीय प्रबंधक (एचआर) अभिषेक त्रिपाठी, अरुप त्रिपाठी (महाप्रबंधक मेंटनेंस), जॉनसी मैथ्यू (डीजीएम अॉपरेशन), यूनियन की अोर से विजय खान, कमलेश साहु, संजय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, महेश मिश्रा, मलकित सिंह, एचअो कादरी, तेजेंदर पाल सिंह, अद्यानंद सिंह, वीबीडीए की अोर से एसके सिंह, एके मजूमदार, पीबी महतो, रोमा दास, नरेश कुमार, डॉ रामाकृष्णा, पीसी सरकार, मीरा कुमारी व मनोज कुमार उपस्थित थे.