सिटी एसपी अॉफिस में रोज लगानी होगी हाजिरी

सिटी एसपी अॉफिस में रोज लगानी होगी हाजिरी फ्लैग : पिलपिल पप्पू, समीर सरदार, ठुमका समेत 38 पर लगा सीसीए -एसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने दिया आदेशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत पहली बार हाजिरी की कार्रवाई की है. इन्हें तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:30 PM

सिटी एसपी अॉफिस में रोज लगानी होगी हाजिरी फ्लैग : पिलपिल पप्पू, समीर सरदार, ठुमका समेत 38 पर लगा सीसीए -एसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने दिया आदेशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत पहली बार हाजिरी की कार्रवाई की है. इन्हें तीन माह तक रोजाना सिटी एसपी के कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी. निर्देश का उल्लंघन करने वाले को वारंट जारी कर जेल भेजा जायेगा. यह जानकारी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, विधि शाखा के प्रभारी अखिलेश कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह अौर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय मौजूद थीं. उपायुक्त ने बताया कि दुर्गापूजा की अवधि के दौरान एसएसपी ने 38 अपराधियों पर सीसीए की धारा 3(1)(ए)(बी) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की अनुशंसा की थी. जिसकी मंजूरी प्रदान करते हुए 38 अपराधियों को नोटिस कर जवाब मांगा गया था कि उन पर सीसीए के तहत हाजिरी की कार्रवाई क्यों न की जाये. जिसके बाद 20 अपराधियों ने जवाब दिया पर 18 ने नहीं. इसके बाद हाजिरी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. 38 अपराधियों को 8 जनवरी से 7 अप्रैल तक रोजाना सिटी एसपी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इससे पहले उन्हें 7 जनवरी तक 10 हजार रुपये का बंध पत्र दाखिल करना होगा. इसका पालन नहीं करने पर आदेश के उल्लंघन के आरोप में उन्हें जेल भेजा जायेगा.41 अौर अपराधियों पर सीसीए की तैयारी : उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की अनुशंसा पर 41 अौर अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई शुरू की गयी है. वसीम बच्चा, समीर सरदार समेत कई जेल में : जिन 38 अपराधियों पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की गयी है. उसमें से वसीम बच्चा (अब्दुल माजिद हत्याकांड), समीर सरदार (हथियार बरामद होने) समेत अन्य कुछ आरोपी जेल में बंद है. उपायुक्त ने बताया कि पूर्व की अनुशंसा पर कार्रवाई के दौरान अगर कुछ लोग जेल में हैं तो उन्हें जेल से निकलने के बाद हाजिरी का अनुपालन करना होगा. एसएसपी ने बताया कि सूची बनने के बाद कुछ लोग जेल गये हैं.38 अपराधी जिन पर सीसीए की कार्रवाई की गयीनाम- पतामो हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू- मानगो, जवाहर नगरविजय तिर्की- वारिस कॉलोनी, आजाद नगरमो इकबाल- धातकीडीह, बिष्टुपुरसाधन दास- जेम्को, आजाद बस्तीराजू पासवान उर्फ राजू- सोनारी, निर्मल नगरसुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका- जेम्को, आजाद बस्तीआकाश गोप उर्फ डाकू- सोनारी, खूंटाडीहसुबोध घोष- सोनारी बी ब्लाकमो राजा उर्फ चेपा राजा- कदमा, शास्त्रीनगरकुतुबुद्दीन उर्फ बंदर- कदमा, शास्त्रीनगर नौशाद उर्फ चांद- कदमा शास्त्रीनगरमो अली राजा उर्फ अख्तो राजा- कदमा, शास्त्री नगरमो रॉनी उर्फ सादाब- पुरानी बस्ती, जुगसलाईभोला सोनकर- जुगसलाई खटिक मोहल्लामो इरशाद दरभंगिया- जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनीकालिका राव- सीतारामडेरा देव नगरराकेश उपाध्याय उर्फ टाटा- सीतारामडेरा निर्मल नगरचुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह- न्यू सीतारामडेरामुन्ना घोष- धातकीडीह हरिजन बस्तीकल्लू घोष- धातकीडीह हरिजन बस्तीसंजय नागर उर्फ बोझा- सीतारामडेरा देव नगरटुनटुन यादव- मानगो बैकुंठ नगरशेख वसीम उर्फ बच्चा- आजाद नगर मानगोब्रह्मानंद उर्फ बापी समद- दुनी रोड बारीडीहअमर नाथ सिंह- गौड़ बस्ती कृष्णा नगर मानगोविनय कुमार गुप्ता- कानू भट्ठा सिदगोड़ारवि निषाद- बागुनहातु ए ब्लाक सिदगोडाविनय तिवारी- पंचवटी रोड बारीडीहअजय पूर्ति- बागुनहातु ए ब्लाकनवीन गौड़- गौड़ बस्ती कृष्णा नगर मानगोमो फिरोज उर्फ गिरि- मिल्लत नगर जुगसलाईसमीर सरदार- सोनारी सिदो-कान्हू बस्तीभोला सांडिल- भुइयांडीह लाल भट्ठा सिदगोड़ापवन लोहार- बागुन नगर डी ब्लाक सिदगोड़ागोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान- विजय नगर सिदगोड़ापप्पू झा- भुइयांडीह ग्वाला बस्ती सिदगोड़ा

Next Article

Exit mobile version