एक्सएलआरआइ में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल सेमिनार 29 से

एक्सएलआरआइ में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल सेमिनार 29 से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 29 से 31 जनवरी तक किया जायेगा. सोशल इनिशिएटिव अौर चेंजिंग लाइफ एंड सोसायटी पर आधारित उक्त सेमिनार में देश के अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे. एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर मधुकर शुक्ला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:30 PM

एक्सएलआरआइ में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल सेमिनार 29 से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 29 से 31 जनवरी तक किया जायेगा. सोशल इनिशिएटिव अौर चेंजिंग लाइफ एंड सोसायटी पर आधारित उक्त सेमिनार में देश के अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे. एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर मधुकर शुक्ला ने बताया कि सामाज में अमीर अौर गरीबों के बीच दूरी बढ़ी है. इस दूरी को पाटने के तरीके, इनीशिएटिव्स और उसे लागू करने की शैली पर चर्चा होगी. 3 दिनों के दौरान करीब 170-180 सामाजिक उद्यमियों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. अगस्तय इंटरनेशनल फाउंडेशन के चीफ प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव अजीथ बासु, गूंज के फाउंडर अंशु गुप्ता, नैरिता सर्विसेज के डायरेक्टर विप्लव केतन पॉल, मुरेक्कल कुरियर्स के फाउंडर ध्रुव लकड़ा, युवा इंडिया के फाउंडर फ्रेंज गेस्लर व इंटेलग्रो के सीअोअो नितिन अग्रवाल आदि इसमें शामिल हो रहे हैं. एक्सएलआरआइ की टीम सिग्मा की अोर से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version