डॉक्टर समय पर नहीं आते, 15 दिनों से ऑपरेशन बंद
डॉक्टर समय पर नहीं आते, 15 दिनों से ऑपरेशन बंद -एमजीएम अस्पताल. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा पत्र – एमजीएम में एनेस्थिसिया के सिर्फ दो डॉक्टर- डॉक्टर के कमी के कारण हो रही परेशानीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में 15 दिनों से रूटीन ऑपरेशन बंद है. इससे अस्पताल में भरती मरीज ऑपरेशन के इंतजार […]
डॉक्टर समय पर नहीं आते, 15 दिनों से ऑपरेशन बंद -एमजीएम अस्पताल. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा पत्र – एमजीएम में एनेस्थिसिया के सिर्फ दो डॉक्टर- डॉक्टर के कमी के कारण हो रही परेशानीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में 15 दिनों से रूटीन ऑपरेशन बंद है. इससे अस्पताल में भरती मरीज ऑपरेशन के इंतजार में रोजाना परेशान हो रहे हैं. वतर्मान में सिर्फ इमरजेंसी मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है. बताया जाता है कि अस्पताल में एनेस्थिसिया (बेहोश करने वाले) चिकित्सकों की कमी है. फिलहाल एनेस्थिसिया के दो डॉक्टर है, लेकिन वे भी समय पर अस्पतला नहीं आ रहे हैं. इससे परेशानी बढ़ गयी है. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पत्र में कहा है कि सर्जरी विभाग के ओटी में 15 दिनों से रूटीन का ऑपरेशन बंद है. एनेस्थिसिया के डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने से परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि रूटीन ऑपरेशन वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते हैं. इससे ज्यादा परेशानी हो रही है. नियमित जांच के लिए एनाटाॅमिक विभाग को लिखा पत्रएमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे एक्सरे व अल्ट्रासाउंड विभाग के रेगुलर जांच के लिए अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने एनाटॉमिक विभाग को पत्र लिखा है.