प्रेम व भाईचारा से चलेगी दुनिया
प्रेम व भाईचारा से चलेगी दुनिया फ्लैग::: न्यू सीतारामडेरा में क्रिसमस गैदरिंग, प्रभु का संदेश घरों तक पहुंचाने का आह्वान दुबेजी का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरचिल्ड्रेन वेलफेयर एसाेसिएशन द्वारा न्यू सीतारामडेरा स्थित क्रिश्चियन बस्ती में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयाेजन किया गया. साेनारी, मानगाे, सीतारामडेरा के जीइएल चर्च व सीएनअाइ चर्च के बच्चाें […]
प्रेम व भाईचारा से चलेगी दुनिया फ्लैग::: न्यू सीतारामडेरा में क्रिसमस गैदरिंग, प्रभु का संदेश घरों तक पहुंचाने का आह्वान दुबेजी का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरचिल्ड्रेन वेलफेयर एसाेसिएशन द्वारा न्यू सीतारामडेरा स्थित क्रिश्चियन बस्ती में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयाेजन किया गया. साेनारी, मानगाे, सीतारामडेरा के जीइएल चर्च व सीएनअाइ चर्च के बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. समाराेह में चरनी व क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र थे. पास्टर रेव ताेषारण भेंगरा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का प्रेम संदेश हमें घर-घर पहुंचाना है. दुनिया में प्रेम आैर भाईचारा काे साथ लेकर चलने वाले ही आगे बढ़ सकते हैं. प्रभु यीशु ने भी मानवता की रक्षा के लिए खुद काे सलीब पर चढ़ा लिया था. हमें उनके मार्ग पर चलना चाहिए. गरीबाें की मदद करना, किसी के साथ अन्याय नहीं करना व बड़ाें का सम्मान करना, हमारे संस्कार में शामिल हों. हिंसा का समाज में कहीं स्थान नहीं है. समाराेह की अध्यक्षता साैरभ खालकाे व संचालन जॉर्ज मसीह ने किया. इस अवसर पर गिलबट पॉल, एरिक टाेप्पाे, अनमाेल टाेप्पाे, बबलू टाेप्पनाे, राहुल इंदवार, जॉर्ज मसीह व मिलन टाेप्पाे आदि मौजूद थे.
