अनडिसेंडेड टेस्टिस का दूरबीन से सफल ऑपरेशन (हैरी 13)
अनडिसेंडेड टेस्टिस का दूरबीन से सफल ऑपरेशन (हैरी 13) – बिष्टपुर के स्टील नर्सिंग होम में डॉ संजय जौहरी ने किया इलाज – एक हजार में दो को होती है यह बीमारी- इलाज में देर होने पर हो सकती है कई बीमारियां संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम में अनडिसेंडेड टेस्टिस का दूरबीन से […]
अनडिसेंडेड टेस्टिस का दूरबीन से सफल ऑपरेशन (हैरी 13) – बिष्टपुर के स्टील नर्सिंग होम में डॉ संजय जौहरी ने किया इलाज – एक हजार में दो को होती है यह बीमारी- इलाज में देर होने पर हो सकती है कई बीमारियां संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम में अनडिसेंडेड टेस्टिस का दूरबीन से सफल ऑपरेशन किया गया. टिनप्लेट अस्पताल व स्टील सिटी नर्सिंग होम के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय जौहरी ने शुक्रवार को स्टील सिटी नर्सिंग होम में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शहर में इस रोग का दूरबीन से पहला ऑपरेशन किया गया. इसके पहले इसका ऑपरेशन मैनुअल किया जाता था. दूरबीन ऑपरेशन से मरीज एक दिन में घर चला जाता है. उन्होंने बताया कि चार वर्षीय जितेन मुखी का दायां अंडकोष में जन्म से ही स्क्रौटम में नहीं था. जांच के बाद पता चला कि दायां टेस्टिस पेट में काफी ऊपर था. यह ज्यादा दिनों में पेट में रहने से कैंसर सहित अन्य बीमारियां हो जाती है.