सदर छोड़ सभी जगह बंद फैमिली प्लानिंग

सदर छोड़ सभी जगह बंद फैमिली प्लानिंगडॉक्टरों व संसाधनों की कमी की वजह से नहीं हो पा रहा ऑपरेशन (फ्लैग)- वार्षिक स्वास्थ्य सर्वे-2012 के मुताबिक राज्य में 52 फीसदी आबादी परिवार नियोजन के बारे में ठीक से नहीं जानतीसंवाददाता, जमशेदपुर सरकार की ओर से परिवार नियोजन को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन तो किया जाता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:19 PM

सदर छोड़ सभी जगह बंद फैमिली प्लानिंगडॉक्टरों व संसाधनों की कमी की वजह से नहीं हो पा रहा ऑपरेशन (फ्लैग)- वार्षिक स्वास्थ्य सर्वे-2012 के मुताबिक राज्य में 52 फीसदी आबादी परिवार नियोजन के बारे में ठीक से नहीं जानतीसंवाददाता, जमशेदपुर सरकार की ओर से परिवार नियोजन को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन तो किया जाता है, लेकिन आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना मुकाम तक नहीं पहुंच रही है. डॉक्टरों की कमी के कारण पूर्वी सिंहभूम में सिर्फ सदर अस्पताल में बंध्याकरण का ऑपरेशन किया जा रहा है. हालांकि एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग में कभी-कभीर ऑपरेशन किया जाता है, जबकि एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में दो साल से बंध्याकरण का काम बंद है. बताया जाता है दो साल पहले यहां के डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया. अब यहां सिर्फ बच्चों का टीकाकरण किया जाता है. जिले के सभी क्षेत्र के लोगों को अब ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल आना पड़ता है. ऐसे में दूर दराज से आने में लोगों को परेशानी होती है. ऑपरेशन थियेटर की मशीन हो रही खराबएमजीएम अस्पताल में फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम के लिए बना ऑपरेशन थियेटर दो साल से बंद है. इससे वहां रखी लाखों की मशीन खराब हो रही है. सभी ब्लॉक में बंद है ऑपरेशन एसीएमओ डॉक्टर विभा शरण ने बताया कि पूर्व में जिले के सभी ब्लॉक में कैंप लगाकर बंध्याकरण व नसबंदी का ऑपरेशन होता था. डाॅक्टर की कमी के कारण अब सभी जगह ऑपरेशन बंद है. फिलहाल लोगों को कासमहल स्थित सदर में बुलाकर ऑपरेशन किया जा रहा है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को ऐसे लोगों को सदर अस्पताल में भेजने को कहा गया है. पीकेएस व टीएसएफआइएफ में भी हुआ बंद एसीएमओ ने बताया कि टेल्को स्थित पीकेएस व धातकीडीह स्थित टीएसएफआइएफ में सबसे ज्यादा ऑपरेशन होता था. वहां डॉक्टर एक दिन में 100 से ज्यादा ऑपरेशन करते थे. अब उन जगहों पर भी ऑपरेशन बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत को लेकर सेंटर में तोड़फोड़ व हंगामा किया गया था. उसके बाद से टीएसएफआइएफ में ऑपरेशन होना बंद हो गया. वहीं टेल्को स्थित पीकेएस में पहले सप्ताह भर में ऑपरेशन होता था. लेकिन 16 अक्टूबर से वहां भी बंद कर दिया गया है. पहले इन जगहों पर होता था ऑपरेशनएमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल, टेल्को पीकेएस, धातकीडीह में टीएसएफआइएफ सहित सभी ब्लॉक में कैंप लगाकरवर्तमान में यहां हो रहा : खासमहल स्थित सदर अस्पताल और कभी-कभी एमजीएम के गायनिक विभाग में

Next Article

Exit mobile version