बिना पास के प्रवेश, मोबाइल व गुटखा ले जाने पर रोक- चार मतगणना केंद्र में 34 दंडाधिकारी पदाधिकारी व फोर्स तैनातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव की मतगणना के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चारों मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 34 प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं जवानों की तैनाती की गयी है. प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना पास के किसी को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाये. मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र के आधार पर प्रवेश करने दिया जायेगा. मतगणना अभिकर्ता अौर मतगणनाकर्मियों के मोबाइल फोन व अन्य आवांछीय सामान ले जाने की जांच की जायेगी. मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, धूम्रपान, गुटखा, शराब, ज्वलनशील सामान ले जाने पर रोक रहेगी. इसके अतिरिक्त स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को बॉडी जांच के लिए उपकरण लगाने अौर अग्निशमन पदाधिकारी को मतगणना केंद्र दमकल की व्यवस्था करने अौर निकायों के विशेष पदाधिकारी को पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. ————कहां कितने अौर कौन-कौन पदाधिकारी को अॉपरेटिव कॉलेज गेट समेत पांच प्वाइंट पर 5 पदाधिकारीमतगणना हॉल में 4 पदाधिकारीसुरक्षित- 2 पदाधिकारीएसअोआर बिंदेश्वरी तातमा रहेंगे पूरे को अॉपरेटिव कॉलेज के वरीय प्रभार में————————बाजार समिति परिसरगेट समेत 3 प्वाइंट- 3 पदाधिकारीमतगणना हॉल – 4 पदाधिकारीसुरक्षित- 2 पदाधिकारीविधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में एडीसी सुनील कुमार व सिटी एसपी चंदन झा रहेंगे——————-घाटशिला कॉलेजगेट पर-2 पदाधिकारीप्रखंडवार मतगणना हॉल में- 3 पदाधिकारीसुरक्षित- 2 पदाधिकारीघाटशिला के एसडीअो भुवनेश प्रताप सिंह व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा रहेंगे विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में————–जेसी बोस हाई स्कूलमेन गेट- 1 पदाधिकारीचार प्रखंड के मतगणना कक्ष में- 4 पदाधिकारीसुरक्षित- 2 पदाधिकारीघाटशिला के एसडीअो भुवनेश प्रताप सिंह व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा रहेंगे विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में
Advertisement
बिना पास के प्रवेश, मोबाइल व गुटखा ले जाने पर रोक
बिना पास के प्रवेश, मोबाइल व गुटखा ले जाने पर रोक- चार मतगणना केंद्र में 34 दंडाधिकारी पदाधिकारी व फोर्स तैनातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव की मतगणना के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चारों मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 34 प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं जवानों की तैनाती की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement