18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने का समय (हैरी 14, 15)

जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने का समय (हैरी 14, 15)- युगांतर भारती के अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित- हिंद क्लब ने न्यू रानीकुदर में किया आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती की ओर से राज्य में चलाये जा रहे जलस्रोत स्वच्छता अभियान सप्ताह के तहत शुक्रवार को न्यू रानीकुदर में हिंद क्लब में संगोष्ठी […]

जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने का समय (हैरी 14, 15)- युगांतर भारती के अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित- हिंद क्लब ने न्यू रानीकुदर में किया आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती की ओर से राज्य में चलाये जा रहे जलस्रोत स्वच्छता अभियान सप्ताह के तहत शुक्रवार को न्यू रानीकुदर में हिंद क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें को ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक केके शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सभी प्रमुख जल स्रोतों, नदियों, तालाबों आदि का जल स्वच्छ रखने के लिए प्रकृति प्रदत्त व्यवस्था को मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए नष्ट कर दिया है. इसके कारण जल, जीव एवं पौधे नष्ट हो रहे हैं, जल स्रोत प्रदूषित होते जा रहे हैं. वक्त आ गया है कि हम सतर्क हों. जल स्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने व उन्हें स्वच्छ बनाने की पहल करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पर्यावरण के लिए बड़ा संकट उत्पन्न हो जायेगा. मनोज सिंह ने कहा कि हम सभी गलतफहमी में हैं कि जल का अकूत भंडार है, किन्तु ऐसा नहीं है. जिला भाजपा अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने बताया कि जल स्रोतों को हर हाल में स्वच्छ बनाया जायेगा. मंत्री सरयू राय ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अभियान आरंभ किया है. कार्यक्रम में बर्मा प्रसाद, हजारीलाल शर्मा, राजेश कुमार, डीएन दुबे, सिनू राव, संजीव कुमार सिंह, राजू सिंह, ज्योति दुबे, रामाकांत सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन पारसनाथ दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन केएन ओझा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें