ह्वील चेयर पर दिखाये हैरतअंगेज करतब

ह्वील चेयर पर दिखाये हैरतअंगेज करतब फ्लैग::: लोयोला एल्यूमिनी एसोसिएशन की अोर से भव्य समारोह फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला का फेजी अॉडिटोरियम उन कलाकारों की मौजूदगी का गवाह बना, जिन्होंने जिद की अौर अपने हाथों की लकीरें बदल दी. उन्होंने अपनी तकदीर खुद लिखी अौर अपनी कमजोरी को ताकत बनाया. दुनिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:35 PM

ह्वील चेयर पर दिखाये हैरतअंगेज करतब फ्लैग::: लोयोला एल्यूमिनी एसोसिएशन की अोर से भव्य समारोह फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला का फेजी अॉडिटोरियम उन कलाकारों की मौजूदगी का गवाह बना, जिन्होंने जिद की अौर अपने हाथों की लकीरें बदल दी. उन्होंने अपनी तकदीर खुद लिखी अौर अपनी कमजोरी को ताकत बनाया. दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की. हम बात कर रहे हैं लोयोला के फेजी अॉडिटोरियम में लोयोला एल्यूमिनी एसोसिएशन की अोर से आयोजित एबिलिटी अनलिमिटेड के परफॉर्मेंस का. शुक्रवार की शाम को भी एबिलिटी अनलिमिटेड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नृत्य गुरु डॉ सैयद सलाउद्दीन पाशा की टीम ने ह्वील चेयर पर इतना जबरदस्त नृत्य पेश किया कि क्या आम अौर क्या खास, हर कोई उठ कर तालियां बजाने को मजबूर हो गया. देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, पूर्व एमडी जेजे ईरानी, डेजी ईरानी, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन, रेक्टर फादर सीएल जॉर्ज, एसोसिएशन के चीफ पैट्रन रोनाल्ड डिकोस्टा, सेक्रट्री राजीव तलवार, बेली बोधनवाला, प्रतीम बनर्जी आदि मौजूद थे. रोंगटे खड़े कर देने वाली तलवारबाजी एबिलिटी अनलिमिटेड के कलाकारों की अोर से सबसे पहले ख्वाजा मेरे ख्वाजा से नृत्य की शुरुआत की गयी. इसके बाद सबों ने ह्वील चेयर पर ही जुगलबंदी की. इसके बाद ह्वील चेयर पर सबों ने भगवत गीता का चित्रण किया जिसका हर किसी ने भरपूर आनंद लिया. इसके बाद कलाकारों ने मणिपुरी नृत्य भी पेश किया. इसमें ह्वील चेयर पर ही रोंगटे खड़े कर देने वाले तलवारबाजी भी हुई. इसके बाद माहौल को हल्का बनाने के लिए बॉलीवुड के गीतों पर ह्वील चेयर पर नृत्य हुआ. देशभक्ति गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. ——-बस में शुरू हुआ था लोयोला स्कूल : लोयोला एल्यूमिनी एसोसिएशन की अोर से एक डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी. इसमें दिखाया गया कि लोयोला स्कूल की शुरुआत एक बस में हुई थी. शुरू में स्कूल की शुरुआत सिर्फ 2 बच्चे से हुई थी अौर अब करीब 3500 बच्चे हैं. ——- 1984 में बना एल्यूमिनी एसोसिएशन : एल्यूमिनी एसोसिएशन के सचिव राजीव तलवार ने बताया कि वर्ष 1984 में इसका गठन किया गया था. एसोसिएशन के गठन के बाद 1987 से फ्री क्लीनिक चलायी गयी, जो अनवरत सेवा में है. 1978 बैच के पहुंचे 16 पूर्व स्टूडेंट : एल्यूमिनी एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में 1978 बैच के 16 छात्र पहुंचे. कुल पूर्व छात्रों की संख्या करीब एक हजार बतायी गयी.—— असहिष्णुता की सिर्फ चर्चा, अगला 7 जन्म भी भारत में मिले : सैयद सलाउद्दीन पाशा एबिलिटी अनलिमिटेड टीम के संयोजक डॉ सैयद सलाउद्दीन पाशा ने कहा कि वर्तमान दौर में देश में असहिष्णुता को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन, इन सबके बीच उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि भारत उनके दिलों में बसता है. उन्होंने कहा कि वे एक-दो जन्म नहीं, बल्कि अगला 7 जन्म भी भारत में ही लेना चाहूंगा.

Next Article

Exit mobile version