जेल चौक : मेगा आधार शिविर का शुभारंभ (उमा 2 )

जेल चौक : मेगा आधार शिविर का शुभारंभ (उमा 2 )फ्लैग – पहले दिन बना 180 लोगों का आधार कार्डसंवाददाता, जमशेदपुर. साकची स्थित दीन दयाल भवन (जेल चौक) में शुक्रवार से आधार एनरोलमेंट के मेगा शिविर का शुभारंभ हुआ. यह शिविर 24 दिसंबर तक चलेगा. शिविर में 5 साल तक के बच्चों अौर निशक्तों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:52 PM

जेल चौक : मेगा आधार शिविर का शुभारंभ (उमा 2 )फ्लैग – पहले दिन बना 180 लोगों का आधार कार्डसंवाददाता, जमशेदपुर. साकची स्थित दीन दयाल भवन (जेल चौक) में शुक्रवार से आधार एनरोलमेंट के मेगा शिविर का शुभारंभ हुआ. यह शिविर 24 दिसंबर तक चलेगा. शिविर में 5 साल तक के बच्चों अौर निशक्तों का प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड बनाया जायेगा. पहले दिन 180 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया, लेकिन बच्चों और निशक्त कैंप में कम ही दिखे. बच्चों के साथ आना होगा माता या पिता को आधार की परियोजना पदाधिकारी प्रिया कुजूर ने बताया कि कैंप में बच्चों के साथ माता या पिता का आना अनिवार्य है. आधार कार्ड बनाने वाले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या टीकाकरण कार्ड की प्रति अौर अभिभावक (माता या पिता) के आधार कार्ड की प्रति लाना होगा. इस मेगा शिविर में छह मशीनें लगाये गये है. वहीं, साकची स्थित पं दीन दयाल भवन में दो नियमित मशीनों के साथ पूर्व से स्थायी आधार केंद्र चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version