रुचि नरेंद्रन ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय वद्यिालय का दौरा (फोटो रुचि नरेंद्रन नाम से)

रुचि नरेंद्रन ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का दौरा (फोटो रुचि नरेंद्रन नाम से) – छात्राओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए आइएसडब्ल्यूपी कर रही मदद संवाददाता, जमशेदपुर रुचि नरेंद्रन ने शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोटका का दौरा किया. जहां एडीपीअो प्रकाश कुमार ने उनका स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:52 PM

रुचि नरेंद्रन ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का दौरा (फोटो रुचि नरेंद्रन नाम से) – छात्राओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए आइएसडब्ल्यूपी कर रही मदद संवाददाता, जमशेदपुर रुचि नरेंद्रन ने शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोटका का दौरा किया. जहां एडीपीअो प्रकाश कुमार ने उनका स्वागत किया. मौके पर उनके साथ आइएसडब्ल्यूपी के एमडी नीरजकांत, अवतार सिंह, सामाजिक संस्था दिशा की चेयरपर्सन अंजली कांत अौर डीएसइ इंद्र भूषण सिंह उपस्थित थे. प्रकाश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लड़कियों को बेहतर शिक्षा दी जाती है. पिछले कुछ वर्षों से आइएसडब्ल्यूपी द्वारा छात्राअों को स्किल्ड बनाने के लिए की जा रही मदद का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है. स्कूल की एक छात्रा को जहां टाटा आर्चरी टीम में दाखिला मिला है वहीं चार छात्राअों का चयन पॉलिटेक्निक में हुआ है. श्रीमती नरेंद्रन ने आइएसडब्ल्यूपी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. नीरजकांत ने कहा कि छात्राअों की बेहतरी के लिए कंपनी की अोर से अौर भी नये कदम उठाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version