राहरगोड़ा सेंट मेरी हाइस्कूल में बजा जिंगल बेल.. जिगंल बेल.., (18 परसुडीह)
राहरगाेड़ा सेंट मेरी हाइस्कूल में बजा जिंगल बेल.. जिगंल बेल.., (18 परसुडीह) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरराहरगाेड़ा स्थित सेंट मेरी हाइ स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग आयाेजित हुई. जिसमें जिंगल बेल.. जिंगल बेल संगीत पर छात्र काफी देर तक थिरकते रहे. मौके पर मुख्य अतिथि-जिप सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता का […]
राहरगाेड़ा सेंट मेरी हाइस्कूल में बजा जिंगल बेल.. जिगंल बेल.., (18 परसुडीह) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरराहरगाेड़ा स्थित सेंट मेरी हाइ स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग आयाेजित हुई. जिसमें जिंगल बेल.. जिंगल बेल संगीत पर छात्र काफी देर तक थिरकते रहे. मौके पर मुख्य अतिथि-जिप सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता का पाठ पूरी दुनिया काे पढ़ाने का काम किया है. इसे आगे लेकर हमें चलना हाेगा. इस दाैरान बच्चाें ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर स्कूल के फादर दिलीप टाेपनाे, फादर निलेश, डेविड, थेरासन, फूलगेंसिया, जगरानी, रास मेरी आदि माैजूद थे.