बष्टिुपुर में चूना शाह बाबा का 45वां उर्स शुरू (उमा 35)
बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा का 45वां उर्स शुरू (उमा 35) -महफिल ए समा का आयाेजनजमशेदपुर. बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा के 45वें उर्स मुबारक पर वारिस कमेटी रतन सिंह द्वारा महफिल ए समा आयाेजित किया गया. जिसमें गायक कृष्णामूर्ति ने बाबा के सम्मान में जमकर कव्वाली गायी. इससे पूर्व जुमा काे सुबह सात बजे […]
बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा का 45वां उर्स शुरू (उमा 35) -महफिल ए समा का आयाेजनजमशेदपुर. बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा के 45वें उर्स मुबारक पर वारिस कमेटी रतन सिंह द्वारा महफिल ए समा आयाेजित किया गया. जिसमें गायक कृष्णामूर्ति ने बाबा के सम्मान में जमकर कव्वाली गायी. इससे पूर्व जुमा काे सुबह सात बजे से कुरानख्वानी आयोजित हुआ. शनिवार काे आठ बजे से उल्लेमा ए कराम की तकरीर हाेगी. रविवार सुबह दस बजे से चादर संदल गश्त, दाेपहर 1.20 बजे चादर पाेशी आैर तीन बजे से लंगर, साेमवार काे कव्वाली होगी, जिसमें गया के बच्चा शाहरुख साबरी कव्वाल आैर गुजरात के टीवी अॉडियाे कैसेट सिंगर सलमान अली कव्वाल के बीच मुकाबला हाेगा.