एमरॉल्ड हाउस ओवरऑल चैंपियन

एमरॉल्ड हाउस आेवरऑल चैंपियनजेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तारापोर का खेल कूद संपन्नजमशेदपुर. एमरॉल्ड हाउस ने जेएच तारापोर स्कूल के वार्षिक खेल कूद में आेवरऑल चैंपियनशिप जीत ली है. सफायर हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नवाजा गया. बालिका वर्ग में बी अनीस आैर बालक वर्ग में समीरन नंदी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:25 PM

एमरॉल्ड हाउस आेवरऑल चैंपियनजेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तारापोर का खेल कूद संपन्नजमशेदपुर. एमरॉल्ड हाउस ने जेएच तारापोर स्कूल के वार्षिक खेल कूद में आेवरऑल चैंपियनशिप जीत ली है. सफायर हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नवाजा गया. बालिका वर्ग में बी अनीस आैर बालक वर्ग में समीरन नंदी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये.वार्षिक खेल कूद में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल किशोर सिंह, बेली बोधनवाला व श्रीमती रूबिना बोधनवाला उपस्थित थे. मिडिल स्कूल के बच्चों ने ड्रिल के जरिये हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी. कक्षा नौ व 12वीं के बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version