जैन कॉलेज में रणभूमि स्पोर्ट्स सप्ताह शुरू
जैन कॉलेज में रणभूमि स्पोर्ट्स सप्ताह शुरूजमशेदपुर. जैन कॉलेज के गम्हरिया स्थित परिसर में रणभूमि स्पोर्ट्स सप्ताह का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम पांच सप्ताह तक चलेगा. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल व शतरंज के मुबाबले खेले जायेंगे. द्वीप प्रज्वलित कर खेल कूद की शुरुआत हुई. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विवि के […]
जैन कॉलेज में रणभूमि स्पोर्ट्स सप्ताह शुरूजमशेदपुर. जैन कॉलेज के गम्हरिया स्थित परिसर में रणभूमि स्पोर्ट्स सप्ताह का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम पांच सप्ताह तक चलेगा. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल व शतरंज के मुबाबले खेले जायेंगे. द्वीप प्रज्वलित कर खेल कूद की शुरुआत हुई. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विवि के फाइनेंसियल एडवाइजर ब्रजेश तिवारी, कॉलेज के प्राचार्य अंगत तिवारी,कुमार अभिषेक, मनीष आर उपस्थित थे.वाइएमसीए, एलबीए जीतेबॉल बैडमिंटन का फाइनल रविवार कोजमशेदपुर. पहले सूर्या मेमोरियल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को टेल्को सुमंत मुलवाकर के निकट ग्राउंड में होगा. दूसरे दिन खेले गये मैचों में यंग मेंस एथलेटिक एसोसिएशन (वाइएमसीए) ने लोको ब्वॉयज एसोसिएशन (एलबीए) को 29-21, 29-16 से, एलबीए ने सारजामदा को 29-1, 29-7, अांध्रा समिति ईस्ट जोन ने सारजामदा को 29-27, 29-8 से हराया. इस अवसर पर एम यमना राव, रमेश लाला, श्रीमती शारदा, श्रीनिवास राव, जी सन्यासी राव मौजूद थे.