बदलते मौसम में रहता है टॉन्सिलाइटिस का खतरा

बदलते मौसम में रहता है टॉन्सिलाइटिस का खतरा डॉ एएन प्रसाद, इएनटी स्पेशलिस्ट गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है. इसे हम टॉन्सिल कहते हैं. जब इसमें सूजन आ जाता है, तो उस अवस्था को टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है. यह बीमारी बच्चों में सामान्य है, लेकिन किसी को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:58 PM

बदलते मौसम में रहता है टॉन्सिलाइटिस का खतरा डॉ एएन प्रसाद, इएनटी स्पेशलिस्ट गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है. इसे हम टॉन्सिल कहते हैं. जब इसमें सूजन आ जाता है, तो उस अवस्था को टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है. यह बीमारी बच्चों में सामान्य है, लेकिन किसी को भी हो सकती है. यह बैक्टीरियल इंफेक्शन व वायरल इंफेक्शन के साथ डिप्थिरिया के कारण भी हो सकती है. इसमें मरीज को गले में दर्द, खाने-पीने में तकलीफ, टॉन्सिल का फूलना व बुखार जैसी दिक्कतें आती हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए इंफेक्शन से दूर रहना चाहिए. मौसम में बदलाव के साथ सेहत का ध्यान रखें. बीमारी : टॉन्सिलाइटिस. लक्षण : गले में दर्द, खाने-पीने में तकलीफ, टॉन्सिल फूलना व बुखार आदि. बचाव : पीड़ित के छींक व खांसी से बचें, मौसम बदले तो ख्याल रखें व पौष्टिक खाद्य पदार्थ का सेवन करें.

Next Article

Exit mobile version